
विकासनगर:- कालसी थाना क्षेत्र में चकराता मोटर मार्ग पर बाइक सवार युवक गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को खाई के बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
कालसी थाने के उपनिरीक्षक कविंद्र राणा ने मीडिया को बताया कि बाइक सवार विक्की पुत्र मठौरू दास निवासी मिंडाल गांव चकराता से विकासनगर जा रहा था, अचानक बाइक से उसका नियंत्रण खो गया, वो बाइक समेत गहरी खाई में गिर गया, राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कालसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर युवक व बाइक को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तबतक विक्की की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Add Comment