अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो आपको भी यह खास सुविधा मिलने जा रही है। सरकार के इस फैसले से आपको बड़ा फायदा हो सकता है। आगे जानिए आपको क्या फायदा होगा।
उत्तराखंड में सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना के 1.84 लाख राशनकार्ड धारकों को प्रति माह एक किलो सस्ती चीनी मिलेगी। राशनकार्ड धारकों को 13.50 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का विभाग सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों से 32 रुपये प्रति किलो की दर प्रत्येक माह 184.14 मीट्रिक टन चीनी की खरीद करेगा।
अंत्योदय योजना के राशनकार्ड धारकों को सस्ती चीनी उपलब्ध कराए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। अप्रैल 2017 से केंद्र सरकार ने चीनी पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी है। इसके बाद से सभी राशनकार्ड धारकों को सस्ती चीनी मिलनी बंद हो गई है। केंद्र सरकार ने पिछले माह अंत्योदय योजना के राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह एक किलो सस्ती चीनी उपलब्ध कराने आदेश किया था।
इसके बाद प्रदेश में इसको लेकर कवायद शुरू की गई थी। इसको लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के बीच बनी सहमति के आधार पर 32 रुपये की दर से चीनी खरीद कर इसे 13.50 रुपये प्रति किलो की दर पर अंत्योदय कार्डधारकों को उपलब्ध कराए जाने का फैसला लिया गया।
खरीद मूल्य और बिक्री मूल्य के अंतर का वहन केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख सचिव आनद बर्द्धन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
अंत्योदय अन्न योजना के राशनकार्ड धारकों को चीनी उपलब्ध कराने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति, एवं उपभोक्ता मामले का विभाग सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों (सितारगंज, बाजपुर, नादेही) से चीनी की खरीद करेगा। मिलों को निर्देश दिया है कि राज्य की वार्षिक आवश्यकता के मुताबिक चीनी का स्टॉक सुरक्षित रखा जाए। राज्य की वार्षिक आवश्यकता के अलावा चीनी का जो स्टॉक बचेगा मिलें उसकी आपूर्ति अन्य प्रदेशों को कर सकेंगी।
