सिलियारा :-  टेहरी गढ़वाल के केमर पट्टी में स्थित है सिलियारा गाँव ,यह वही गाँव है जहाँ 28 मई 2016 की आपदा ने तबाही मचाई थी अब खेल प्रतिभागियों के लिए नयी मिशाल बन रहा है।

27 अक्टूबर से शुरू हो रही है क्रिकेट प्रतियोगिता।

जहाँ आपदा के वो निशान आज भी बंजर खेती को देखकर रोंगटे खड़े कर देता है।

हालात कुछ भी हो पर जब सबके दिल में उमंग हो और हो दिल में कुछ नया कर जाने का जज्बा तो कोई भी भयानक तस्वीर इरादों को नहीं बदल सकती।

धन्य है सिलियारा गाँव के वो लोग जिन्होंने अपने जज्बे को नयी ऊंचाई दी और ठीक लगभग डेढ़ साल बाद अपने बंजर खेतो को खेत के मैदान के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।

27 अक्टूबर 2017 से शुरू होने जा रही  है

VIVO SPL 2017 क्रिकेट प्रतियोगिता सिलियारा गाँव के खेतो में।

भले मैदान न हो पर जब जज्बा हो तो पहाड़ी खेल के शौक़ीन युवाओं को कोई भी कमी खेल खेलने से नहीं रोक सकती।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्या सूत्र पात हैं श्री लक्षमण सिंह कैंतुरा एवं भागवत पंवार (अध्यक्ष) , उमेश रावत एवं सुशील रमोला ( उपाध्यक्ष) ,कोषाध्यक्ष अनूप बिष्ट एवं राकेश पंवार ,सचिव राजेश रावत एवं अरविन्द चौहान और साथी।

मीडिया सहयोगकर्ता UKAWAAJ.COM (हर्ष उनियाल)

इस कार्यक्रम हेतु टीम प्रवेश शुल्क 3100 रुपये मात्र।

प्रथम पुरुष्कार – 31000 रुपये।

द्वितीय पुरुष्कार – 15000 रुपये।

टीम अपना रजिस्ट्रेशन तुरंत करवाकर तुरंत कार्यक्रम का हिस्सा बने।

अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

8979030125, 8449870340, 9917158080, 9627301878 और 9411743680।

Ukawaaj.com की तरफ से आपको मैच का डेली अपडेट बताया जाएगा। पढ़ते रहे वीडियो देखते रहे।

न्यूज़ पढ़ने और वीडियो देखने के लिए whattsup लिंक अवस्य खोले और न्यूज़ का आनंद किसी भी स्थान पर लें।सभी प्रतिभागियों और कार्यक्रम के आयोजको को ukawaaj.com की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाये

क्षेत्र और राजनीती जगत की कई चर्चित चेहरे आने की संभावना है, कृपया अवस्य शिरकत करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *