दुनिया की 10 सबसे महंगी शराबें ।
एक शराबी का शराब से बड़ा कोई साथी नहीं होता हैं शराब उसका ख़ुशी में साथ देती हैं तो दुख में भी पीछे नहीं हटती हैं । एक प्यारा सा गाना भी बना है।। किसी की याद सताए ,शराब पी लेना हाये।
जिस शराब के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत जान कर आप दंग रह जाएंगे
इनकी कीमतें हजारो में नहीं , लाखो में नहीं बल्कि करोडों में हैं , इनकी खाली बोतलें भी आपका दिल लुभा जाएंगी
इन टॉप 10 में सबसे सस्ती शराब जो 10 वें नंबर पर आती हैं उसका नाम है-
10 – ग्लेंफिड्डीच – इस शराब की कीमत आपकी हुंडई क्रेटा गाड़ी के बराबर हैं यानी की 10 लाख रुपए
9 – हाइलैंड पार्क – यह नाम कोई गार्डन का नहीं बल्कि शराब का ही हैं और इसकी कीमत 11 लाख होती हैं
8 – मकॉलन 1 – अगर यह शराब आप पीना चाहते हैं तो आपको 12 लाख 50 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे
7 – मकॉलन फाइन एंड रेयर – इस शराब की कीमत और आपके घर की कीमत बराबर हो सकती हैं क्योंकि इस शराब की कीमत 47 लाख रूपए हैं
6 – डालमोर 64 त्रिणीट्स सिंगल माल्ट व्हिस्की – यह शराब पुरे विश्व में तीन ही रखी जाती है और इसके कीमत 01 करोड़ 17 लाख रुपए हैं
5 – डालमोर सकोच – इस व्हिस्की को लिक्विड गोल्ड भी कहा जाता हैं और इसकी कीमत 01 करोड़ 27 लाख हैं
4 – मकॉलन सिंगल माल्ट – इसकी कीमत 2 करोड़ 92 लाक हैं
3 – 105 ईयर मास्टर ऑफ़ माल्ट – इसकी कीमत 8 करोड़ 90 लाख हैं
2- टेकिल्ला ले – यह शराब के लिए आपको साढ़े नौ करोड़ खर्च करने पद सकते हैं
1- हेनरी 4 दुडोगनं हेरिटेज कॉन्यैक – यह शराब विश्व की सबसे महंगी शराब में से पहले स्थान पर हैं और इसकी कीमत 12 करोड़ रूपए हैं