घनसाली विधानसभा : टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के बेलेश्वर मार्किट की नाली में एक अजन्मे  नवजात की लाश  मिलने से लोगों में हडकंप मच गया . किसी के कुकृत्य इस तरह से जघन्य थे की उन्होंने एक अजन्मे की निर्मम हत्या कर नाली में फेंक दिया . स्थानीय लोग ऐसी कुकर्मी माँ को जमकर कोस रहे थे.
तुरंत उक्त मामले  की  सूचना घनसाली थाने  को दी गयी , घनसाली थाने के एस ओ किशन टम्टा ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर कर नवजात की लाश को कब्जे में लेकर जांच के लिए साथ ले गए हैं.
लोगों का कहना है की प्रथम केदार बेलेश्वर धाम की पवित्र धरती को पापी और कुकर्मी लोग बदनाम करने की कोसिस कर रहे हैं .
थाना  घनसाली के एस ओ किशन टम्टा  के अनुसार वे  नवजात की बॉडी को जांच के लिए भेज रहे हैं .
लोगों के मन में एक संशय का माहोल बन गया है की कौन है ऐसा कुकर्मी जिसने  ऐसे घिनोने कार्यों को जन्म दिया है. इस पर से  कैसे पर्दा उठेगा की ,यह कौन था जिसने ऐसे कार्य को अंजाम दिया. सवाल कई पर जवाब शायद किसी के पास नहीं.
देखें विडियो.
https://youtu.be/NkEJ7hDDXnQ

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *