खास खबर :- तालाब की भूमि को किया कब्जा मुक्त
लक्सर से गोविंद चौधरी की रिपोर्ट
लक्सर के निरंजनपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटाया गया इस दौरान टीम को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा हालांकि भारी पुलिस बल के मौके पर मौजूद होने के चलते उनकी एक न चली
आपको बता दें की हाई कोर्ट द्वारा पिछले दिनों प्रदेशभर में तालाबों की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के आदेश जारी किए गए थे जिसके चलते पुलिस व प्रशासन द्वारा तालाबों की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है इसी कड़ी में लक्सर तहसील क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में स्थित करीब 72 बीघा भूमि पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे कर फसलें उगाई जा रही थी।
गांव के ही एक ग्रामीण विपिन द्वारा वर्ष 2018 में उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका दायर कर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय द्वारा तालाब की भूमि से अवैध कब्जे हटाने के आदेश हरिद्वार प्रशासन को दिए गए थे , जिस पर रविवार को एसडीएम लक्सर पूरन सिंह की अगुवाई में पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा तालाब की भूमि पर हुए हुए हुए कब्जों को हटाना शुरू कर दिया इस दौरान ग्राम प्रधान पति व कुछ ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया गया लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल के होने के चलते उनकी एक न चल सकी ।
पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटा कर भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया है उन्होंने बताया कि कुछ अन्य स्थानों पर भी हुए तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।