टिहरी( घनसाली);-
राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर खंड के क्षेत्रांगत हो रहे सड़क के अनुरक्षण /मरम्मत कार्यों में जमकर लीपापोती  हो रही है.
टिपरी (टिहरी) से गाडोलिया के बीच में पिछले ५-६ महीनो से अनुरक्षण /मरम्मत कार्य हो रहा है.
इस कार्य को कर रहे ठेकेदार  के आदमी मौके की नजाकत को देख कर और मौका भांप कर रेत के नाम पर घटिया क्वालिटी मिटटी युक्त डस्ट का जमकर प्रयोग  कर रहे हैं. इस बाबत २-३ महीने पहले श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियन्ता त्रिपाठी को  भी जानकारी दी गयी थी. उस वक़्त तो उनके निर्देश पर कनिष्क अभियंता राजेंद्र कुमार द्वारा उक्त घटिया निर्माण सामग्री को वहां से तत्काल हटा दिया गया था. परन्तु अब फिर से उसी प्रकार की घटिया निर्माण सामग्री का धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा. ठेकेदार के आदमी इतने शातिर हैं की कई जगह पर अछ्छी  क्वालिटी के रेत के ढेर के साथ -साथ घटिया सामग्री भी सजा रखी है.
उपयोग घटिया सामग्री का हो रहा है जबकि सही  सामग्री को केवल दिखाने के लिए रखा गया है.
पत्थर से लेकर डस्ट . हर तरह का सामान घटिया क्वालिटी का प्रयोग हो रहा है, इस बात की पुष्टि यहां से गुजरने वाले वहां चालक बयाँ कर रहे हैं.
हर रोज इस सडक मार्ग पर जिले के आलाधिकारी गुजरते हैं पर कोई भी इतनी गुजेर नहीं करता की एक नजर इस और भी लगायी जाए की काम की गुणवता किस प्रकार की है.
सबसे बड़ा सवाल यह है की अधिकारीयों के आँखों पर किस चीज़ की चादर  है जो उन्हें गुणवता विहीन सामान  भी खुली सड़क मार्ग पर नहीं दिखाई दे रहा है.
कनिष्क अभियंता राजेंद्र कुमार  से हई टेलीफोनिक वार्ता के अनुसार वह ठेकेदार का ही पक्ष ले रहे  है जबकि विडियो और ड्राईवर के बयान साफ़ इशारा कर रहे हैं की निर्मान की गुणवत्ता का स्तर क्या है.
क्यों कनिष्क अभियंता राजेंद्र कुमार ठेकेदार का साथ दे रहे हैं इस पर से पर्दा उठना बाकी है.​

देखें विडियो;-

https://youtu.be/9OAFGEhxjvs

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *