अमेरिका की दिग्गज कंपनी एपल के आईफोन की सेल्स भले ही कम हो रही हो लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कंपनी की बैलेंस शीट में फिनलैंड और जमैका की कुल जीडीपी से ज्यादा की नकदी है.वहीं, यह रकम 100 देशों के रिजर्व से ज्यादा है. आपको बता दें कि कंपनी की ओर से हाल में अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया गया है. इन नतीजों के अनुसार कंपनी के पास फिलहाल 26,100 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 16.70 लाख करोड़ रुपए) का बड़ा कैश है.