हर दिन एक जैसा नहीं होता. कभी कोई दिन शुभ समाचार की सौगात लाता है तो कभी आपके सामने चुनौतियां खड़ी कर देता है. हमारा दिन कैसा रहेगा ये पता चल जाए तो हम कुछ सावधानियां बरतकर अपने दिन को और बेहतर बना सकते हैं. ऐसे में हम आज शुक्रवार को आपको बता रहे हें कि आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आएगा.
किसी को आज के दिन अपने काम में सफलता मिल सकती है. हालांकि, किसी राशि को आज कोई भी नया काम शुरू न करने की हिदायत दी गई है.
मेष
ढाई दिनों से चली आ रही छोटी-मोटी दिक्कतें आज दूर हो चुकी हैं. अब आपके लिए अपना नया काम शुरु करने का अवसर है, जिसमें आपके मित्र आपकी पूरी मदद करेंगे. आप अपनी उपलब्धियों की चर्चा दूसरों से करेंगे और भविष्य की योजनाओं के बारे में चिंतन करेंगे. अपना ध्यान अपने करिअर और अपनी वित्तीय करिअर की ओर रखें, आपके हित में रहेगा. रोमांटिक जीवन पल में खुश और पल में नाराजगी के दौरों से गुजरता रहेगा. किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. यात्रा शुभ और सकारात्मक रहेगी.
वृषभ
कुछ छूट रहा है, या कुछ बिछड़ रहा है. कोई मित्र, या कोई आदत. यह भी हो सकता है कि आज तबियत थोड़ी नासाज रहे. संतान की ओर ध्यान दें. उसे आपसे कुछ मांगना है. आप स्वयं भी समझ रहे हैं कि आपकी संतान आपसे क्या चाहती है. राजनेताओं के लिए आज धुंआधार राजनीति करने और आगे बढ़ने का समय है. लेकिन राजनीति की, समाज की मर्यादाओं का, नियमों कानूनों का ध्यान रखना आवश्यक है.
मिथुन
आज आपका टेलीफोन,ईमेल और संचार के जितने भी साधन आपको उपलब्ध हैं, सब कमाल कर रहे हैं. ऐसा लगेगा, जैसे हर व्यक्ति आपसे कुछ कहना या आपकी कोई बात सुनना चाहता है. जो बात किसी संचार माध्यम से आप तक नहीं पहुंचेगी, वह आपका अंतरमन आपको बता देगा. स्वयं को एकाग्र रखें और बार-बार विचलित न हों. आज आपको कर्मक्षेत्र से संबंधित कई नई संभावनाओं का पता चल सकता है. उस दिशा में आगे बढ़ना सकारात्मक रहेगा.
कर्क
प्रशंसा पाने का लोभ और दोस्तों के बीच बैठकर गप्पे मारने की प्रवृत्ति रहेगी. आपके मुख से निकली हर बात पर उन लोगों की भी निगाह रहेगी, जो आपके मित्र कम ही हैं. लिहाजा सावधानी रखें. भाई या किसी अधीनस्थ की ओर से कोई समाचार मिल सकता है. आप स्वयं ही अपने भाई से बात करें और जानने की कोशिश करें कि उसे क्या कहना है. किसी पुराने विश्वास को ठेस लग सकती है.
सिंह
आपकी राशि में विराजमान राहु को वास्तव में इस बात से कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है कि बाकी ग्रहों की स्थिति क्या है और गति कैसी है. राहु की अपनी गति का आपकी मति पर असर ना रहेगा और आज चंद्रमा उसे और पुष्ट ही करेगा. मन, बुद्धि, शरीर और आत्मा सब भिन्न-भिन्न दिशाओं में आपको धकेलते रहेंगे. रचनात्मक कार्यों के लिए दिन अच्छा है. जो कहना चाहते है, वह कहने में संकोच न करें.
कन्या
मित्र, संवाद, कुछ स्वयं के लिए समय, ऊर्जा और धन का खर्च- यह सारी चीजें आज चंद्रमा का गोचर आपको उपलब्ध करा रहा है. अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना होगा,कहीं-कहीं उनसे समझौता भी करना होगा. लेकिन इसे लेकर परेशान होने की बात नहीं है. शुक्र और चंद्रमा ठीक आमने-सामने की स्थिति में हैं और आपकी राशि उनके ठीक बीच में है. इस स्थिति को रोमांटिक संबंधों के लिए बहुत अच्छा नहीं माना जा सकता. भावुकता बार-बार व्यवधान पैदा करेगी. घर-गृहस्थी से लेकर दफ्तर तक का काफी सारा काम आपको आज करना होगा. व्यस्त बने रहेंगे और इसी व्यस्तता में आपका मन लगा रहेगा.
तुला
ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले कुछ समय से आपके निजी जीवन से ज्यादा उठापटक आपके कार्यक्षेत्र में चल रही है. आज का शांति से बीतेगा। लेकिन अगर दफ्तर की ज्यादातर खींचतान परदे के पीछे चल रही है, तो आज का दिन अहम हो सकता है. अपने विश्वासपात्र अधीनस्थों के संपर्क में रहें. वे आपका साथ देंगे. आपको लग सकता है कि उपाय तो बहुत सारे हैं, लेकिन उनमें से कारगर कोई नहीं हो रहा है. वास्तव में कारगर उपाय मौजूद है, और वह आपके अपने मन में है, उसे टटोलें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृश्चिक
मित्र मंडली को आप कल विदा कर चुके हैं, और अब समय कठिनाइयों से बाहर निकलने का है. जो काम कल तक कठिन लगता था, परिवारजनों और मित्रों के सहयोग से आज वह सरल लगेगा, अंतर सिर्फ आपके कदम उठाने का है. कार्यक्षेत्र में,व्यवसाय में आज आपका सामना किसी बहुत शानदार मित्र या सहयोगी से होगा. धन लाभ होगा, इच्छित वस्तु की प्राप्ति होगी. कोई मेहमान आ सकता है। प्रणय संबंध अपनी परिणति तक पहुंचेंगे.
धनु
आपकी राशि में आज चंद्रमा विराजमान है, जो शुक्र से मुग्ध है. अपने संकोचों से आज आपको मुक्ति मिल जाएगी और आप अपने स्वाभाविक रंग में रहेंगे. एक नई शुरुआत होती महसूस होगी. दफ्तर में काम ज्यादा रहेगा, जो मूलतः सलाह देने का होगा. आपको मित्रों का और उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. दिन शांति से बीतेगा. छोटी-छोटी चीजें आज आपके लिए महत्वपूर्ण रहेंगी, उन्हें छोटा-मोटा न समझें. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.
मकर
चंद्रमा श्रवण भाव में है. दूसरों की बातें सुनना, उन पर विश्वास करना आज आपकी नियति में है. कोई तथ्य खुद पता करने के बजाए आप दूसरों से सुनना पसंद करेंगे. लेकिन किसी भी मामले पर कोई राय आज न बनाएं, न व्यक्त करें. आप आज सबकुछ देखने समझने का प्रयास करें. किसी बड़े काम के लिए, परीक्षा के लिए, विशेष तौर पर इंटरव्यू आदि के लिए तैयारी करने के लिहाज से आज का दिन अच्छा है. थोड़ा धन और समय अकारण खर्च होगा. उसे ज्यादा माइंड न करें.
कुंभ
चंद्रमा आपकी राशि के लाभ भाव में है, अगर अपने वरिष्ठों औऱ उच्चाधिकारियों से आपकी किसी तरह की अनबन नहीं है, तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा और लाभदायक है. अगर आपके वरिष्ठ औऱ उच्चाधिकारी आपसे किसी कारण नाराज हैं, तो उन से संबंध सामान्य करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. आज आपकी रचनात्म ऊर्जा चरम पर रहेगी। जो काम करना चाहते थे, उसे शुरु करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। कोई पुरानी हसरत आज पूरी हो सकती है.
मीन
हर समस्या का समाधान किसी के पास नहीं होता है. आपके पास भी नहीं है. लेकिन आज कर्म क्षेत्र का चंद्रमा यह कहना चाहता है कि आप जैसे ही प्रयास करेंगे, समाधान आपको मिलता जाएगा. यात्रा की योजना बनेगी. कोई जोखिम भरा काम करने की उत्कंठा बलवती रहेगी. समय आपके पक्ष का है, दफ्तर में मेहनत करवाने का है, लेकिन अतिरिक्त जोखिम न उठाएं.