रिपोर्ट :- 3 अलग अलग जगहों पर अभी अभी मिली जानकारी के हिसाब से मालवाहक छोटी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, खवर लिखे जाने तक , पहली घटना के अनुसार घनसाली अखोडी मोटर मार्ग पर जाख के घतकुंदा मे यूटिलिट न0 UK 07 C 2383 दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्राईवर सहित कुल 3 लोग घायल ,घायलो को निजी वाहन दुवारा पी एच सी पिलखी लाया जा रहा है।
दूसरी घटना के अनुसार चम्बा ऋषिकेश मार्ग पर आगराखाल के पास ट्रक दुर्घटना बाल बाल बचा चालक
तीसरी घटना के अनुसार स्थान खांडखाला (बीपुरम) के पास खांडखाला से बीपुरम आ रही 1 बुलेरो UK 07 CC 1883 अनियंत्रित हो कर सड़क पर पलट गई, जिसमे मात्र ड्राइवर था, जिसे हल्की चोटें आई। 108 के माध्यम से THDC हॉस्पिटल रेफर किया गया। ड्राइवर गोविन्द पुत्र राजपाल उम्र 27 वर्ष, निवासी साबली।