नगर पंचायत चमियाला :-
नगर पंचायत चमियाला की सेवा में लगाये गए सी सी टी वी कैमरों की स्थित काफी लंबे समय से बदहाल है। बन्द पड़े है आधे से अधिक कैमरे।
हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे है।
कभी 3 कैमरे खराब तो कभी 5 कैमरे खराब और यह सिलसिला पिछले कई महीने से बरकरार है।
कई बार नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों से इस बात की जानकारी मांगी गई है कि आखिर इन कैमरों को स्थिति कब सुधरेगी।
लेकिन जिम्मेदार पदों पर आसीन हर बार एक दो दिन में कैमरे ठीक होने की बात कहकर बात टाल देते है।
जिन कैमरों पर लाखों रुपये खर्च किये गए है उन कैमरों की ऐसी स्थिति और बदहाल होती हालात पर कोई भी जिम्मेदारी लेने वाला नही है यह बहुत सोचनीय स्थिति है।
आखिर कब नगर पंचायत की सुरक्षा में लगे इन कैमरों की कोई सुध लेगा। खुद आधुनिक युग की तीसरी आंख खतरे में है।
ऐसे में अगर नगर क्षेत्र में कोई बात हो जाये तब इन कैमरों के क्या मायने जब ये बन्द पड़े हुए हैं।
सवाल कई हैं परन्तु जिम्मेदारी के साथ जवाब देने वाला कोई नही।
देखे वीडियो