सिलियारा गाँव :- सिलियारा गाँव में आज विवो स्पेशल २०१७ क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की शुरुआत की गयी इस मौके पर कई युवा साथे मौजूद रहे . युवाओं के सार्थक प्रयास ४ साल से क्षेत्र की सबसे उपजावू भूमि जो अब बंजर भूमि है के विकाश हेतु ले रहे है खेल भावना का सहारा .
पहाड़ में आपने क्रिकेट तो बहुत देखे होंगे पर इस गाँव का क्रिकेट अपने आपमें अनूठा है , यह भूमि २०१३ केदारनाथ की त्रासदी और २८ मई २०१६ की आपदा की यादें सजोये हुवे हैं.
सवाल यह है की पहाड़ के युवा हर बार नया कुछ करने की कोसिस करते हैं पर क्या सरकार वाकई पहाड़ की जवानी के प्रति सकारात्मक सोच रखती है या केवल राजनीतिक बयान बाजी से दिलासा देने की परम्परा चलती रहेगी.
सिलयारा गाँव के भूमि ३-४ साल से बंजर जैसी हालत में है. जिसका संज्ञान लेने वाला अभी तक कोई नहीं आया. बेतुकी राजनीतिक बयानबाजी तो बहुत हुवी पर आखिर क्षेत्र के लोग अपनी किस्मत का दोष मान कर चुप हो गए.
इसी बीच क्षेत्र के युवावों ने इस बीच बीड़ा उठाया है की शायद इस खेल भावना को देखकर सरकर की जनहित सरकार वाली भावना जागृत हो जाए और वह क्षेत्र की थप पड़ी सिचाई नाहर का संज्ञान लेले.
ये तो वक़्त ही आने वाला वक़्त ही बताएगा की जो १५ दिन का समय आज विधायक प्रतिनिधि आनंद बिष्ट ने ने सिंचाई नहर का कार्य शुरू होने के लिए दिया है वह एक जुमला है या वाकई कोई ऐसा इस बार होने जा रहा है .
सिलियार गाँव वालों के चेहरों पर खुसी निश्चित तौर पर है और होनी भी चाहिए क्योंकि उनकी आवाज को सुनने इस बार आगे आयें है युवा साथे और युवा साथियों की आवाज को जन -जन तक पहुंचाने की कोसिस कर रहा है . UKAWAAJ.COM (news portal )
आप लोग पढ़ते रहे आपके क्षेत्र का एक मात्र ऑनलाइन न्यूज़ साधन.
खबरे बिना खर्च के.
https://youtu.be/VlSZsaMLMRU