नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सृजन घोटाले के खिलाफ रैली में तेजस्वी यादव और लालू यादव ने मिलकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर सीधा वार किया है। सृजन के दुर्जनों का विसर्जन’ रैली में तेजस्वी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने जा रहे हैं‍ कि कोर्ट खुद इस घोटाले की जांच करे और सच्चाई सबके सामने लाए।

  • बीजेपी हमें हराना चाहती है, इसलिए अब तेजस्वी को निशाना बना रही है: लालू
  • सुप्रीम कोर्ट करे सृजन घोटाले की जांच: तेजस्वी यादव
  • नीतीश कुमार पलटूराम है: लालू यादव

गौरतब है कि विपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है। तेजस्वी ने एक के बाद एक ट्वीट करके सवालों की झड़ी लगा दी।

तेजस्वी ने इस रैली में सृजन घोटाले के खुलासे के लिए सुमन कुमारी नाम की महिला को भी मंच दिया। सुमन कुमारी सृजन एनजीओ में मनोरमा देवी के साथ काम करती थीं। सुमन ने मंच से बोला कि वह सृजन में 1999 से काम कर रही थीं। मैंने कई बार मनोरमा देवी को भ्रष्टाचार से रोकने की कोशिश की। यही नहीं सुमन ने भी नीतीश और सुशील मोदी पर आरोप लगाया कि उनका हाथ इस घोटाले में शामिल है|

तेज्स्वी ने सवाल किया, “सृजन घोटाला सीधे तौर पर नीतीश जी के संरक्षण मे हुआ है फिर CBI ने अब तक FIR क्यों नहीं की? क्या उनकी NDA मे जाने की क्या यही डील थी?”  तेजस्वी ने एक के बाद एक ट्वीट करके सवालों की झड़ी लगा दी। सृजन घोटाले का ही कमाल है जो आज नीतीश दुबारा भाजपा संग बैठे है।

 

अपने काले पाप छुपाने के लिए ये लोग एक हुए है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, नीतीश और सुशील मोदी पर सृजन घोटाले में CBI तुरंत दफा 120B और 420 का मुकदमा दर्ज कर अपनी विश्वसनीयता प्रमाणित करे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *