नई दिल्ली/टीम डिजिटल।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह से होने वाले पांच वनडे की सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का चुनाव कर लिया गया है।चयन समिति द्वारा घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन को आराम दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर को टीम में स्थान नहीं दिया गया है। रविचंद्रन अश्विन इस समय काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं.स्पिन गेंदबाजों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में बरकरार रखा गया है। मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव भी टीम में स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहे है।
श्रीलंका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के सामने कंगारुओं की चुनौती होगी जिससे पार पाना भारतीय टीम के लिए थोड़ा मुश्किल होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार से थोड़ा मनोबल कम जरुर हुआ होगा लेकिन भारत के खिलाफ वह पूरी जान झोक कर सीरिज जीतने की कोशिश करेगा।
पहले तीन वनडे के लिए टीम इस प्रकार से है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।