कोस्ट गार्ड अधिकारियों को इंटेलिजेंस इनपुट मिला कि विदेशी पोत हेनरी से हेरोइन की तस्करी की जा रही है.3500 करोड़ कीमत की बरामद हेरोइन मीडिया सूत्र
पोरबंदर। भारतीय कोस्ट गार्ड के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. कोस्ट गार्ड की एक टीम ने पोरबंदर तट से करीब 1500 किलो हेरोइन का जखीरा बरामद किया है. इसकी कीमत 3500 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हिरोइन का यह जखीरा एक विदेशी पोत में छिपा हुआ था. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर घेराबंदी की गई और नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई. पानी के रास्ते होने वाली नशे की तस्करी के खिलाफ यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान से आ रहा हेनरी (प्रिंस-2) रविवार को पोरबंदर तट पर पहुंचा. कोस्ट गार्ज के अधिकारियों ने जहाज की तलाशी ली तो हेरोइन का पूरा जखीरा बरामद हो गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 3500 करोड़ रुपये है. फिलहाल जहाज के कमांडर से पूछताछ की जा रही है. इस रैकेट से जुड़े तस्करों के बारे में उससे जानकारी जुटाई जा रही है.।