घनसाली:- घनसाली क्षेत्र में गैस के नाम पर बड़ी हेरा फेरी होती रहती है जिनके द्वारा भी यहाँ पर गैस सेवाएं दी जाती है उनपर लोगों द्वारा कभी गैस कम तो कभी ओवर रेट की शिकायत मिलती रहती है बावजूद इसके आजतक उन पर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हो पा रही थी।

लेकिन आज जैसे ही प्लांट से आ रहा इंडेन गैस से भरा ट्रक संख्या UK 15C A0487 गैस गोदाम घनसाली के पास पहुंचकर गैस वितरित करने लगा वेसे ही कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कम गैस मिलने की बात उठाई गयी । गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में लगभग 288 गैस सिलिंडर थे और कार्यवाही होने तक 180 गैस सिलिंडर बिक चुके थे 108 गैस सिलिंडर को चेक करने पर लघभग सभी में 2 से 3 किलो गैस कम पायी गयी जिसको मौके पर पहुंचे तहसीलदार आर्य की अगुवाई में  प्रशाशन की टीम द्वारा काँटा मंगवा कर  तोलने के बाद उक्त बात की पुष्टि की गयी ।इस पूरे घटनाक्रम में  डॉ डंगवाल ने अहम् भूमिका निभायी और जैसे ही लोगों की शिकयत उनके पास पहुंची उन्होंने  तुरंत ही  एस डी एम्  सदर से मोके पर दूरभाष पे बात की जिसके बाद तहसीलदार आर्य जी मौके पर पहुंचे और गैस सिलिंडर को तोलने के बाद गैस से भरे ट्रक की सीज़ की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

यह लूट का सिलसिला बड़े लंबे समय से चला आ रहा है परन्तु जनप्रतिनिधि को मिल रहे स्पेशल व्यवस्था के चलते कोई भी अभी तक कार्यवाही कराने को सज नहीं थे परन्तु आज जनता की आवाज इतनी ऊंची थी की कोई और अपनी आवाज ऊंचा नहीं कर पाया और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

एक मोटे हिसाब के अनुसार भोली भाली जनता को ढंग से लूटा जा रहा है और प्लांट सप्लायर को एक  ट्रक पर लगभग 40 से 45 हज़ार का मुनाफा हो रहा है और अगर  दो ट्रक रोज आते है तो 80 से 90 हज़ार का मुनाफा होता है और  महीने के हिसाब से  यह आंकड़ा 20 से 25 लाख पहुँचता है।

आज लगभग 55 रु प्रति किलो के हिसाब से गैस मिल रही है जिसके हिसाब से लगभग 165 रूपये की गेस ग्राहक को कम कम मिलने की संभावना है।

ग्राहकों को सचेत रहने की आवश्यकता है, जब भी गैस ले तोल कर लें। ताकि किसी भी तरह की लूट से बचा जा सके।

ओवर रेट पर भी नजर रखे जल्दी लेने के चक्कर में गैस की दलाली कर रहे लोगों को फायदा ना पहुंचाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *