बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड के चमोली तथा टिहरी जिले में बारिश ने तबाही मचाई थी, जिसकी वजह से चमोली में 6 तथा टिहरी में 2 लोगों की मौत हो गयी थी।
वहीं राज्य की कई सड़के मलबे के चलते बंद पड़ी हुई है।
लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है।
मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते उत्तरकाशी तथा टिहरी जनपद के डीएम ने 17 अगस्त शनिवार को सभी शैक्षणिक संस्थान (कक्षा 1 से 12 तथा आंगनबाड़ी केंद्र) बन्द रखने का आदेश जारी किया है।
साथ ही साथ सभी प्रधानाध्यापक , अधयापकों एवं कर्मचारियों को समयानुसार अपने संस्थानों में बने रहने का आदेश दिया है।