ओनम बंपर लॉटरी: इस शख्स ने जीता 10 करोड़
तिरुवंतपुरम : केरल लॉटरी विभाग ने ओनम बंपर लॉटरी 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है। 10 करोड़ का पहला इनाम मुस्तफा मुट्टाथारमल ने जीता है। 48 साल के मुस्तफा पेशे से ड्राइवर है। मुस्तफा के टिकट का नंबर AJ 442876 था। मुस्तफा ने ये टिकट 250 रुपए में खरीदा था। 250-250 रुपए के ही सरकार ने 65 लाख टिकट बेच थे।
गौरतलब है कि सरकार को जीएसटी लगाकर इस लॉटरी से 59 करोड़ का फायदा हुआ था। सरकार ने ओनम लॉटरी के 65 लाख टिकट बेचे थे जिससे सरकार को 145 करोड़ रुपये मिले थे। जिसमें 59 करोड़ रुपए फायदे के रूप में सरकार के पास बचा है।
आधार :-मीडिया रिपोर्ट