1. मीडिया रिपोर्ट:- पाकिस्तान को इसलिए देना पड़ा था लाहौर,
    भारत पाकिस्तान के बटवारे के बहुत ही किस्से सुनने को मिलते है जिनमे से एक किस्सा लाहौर का भी है लार्ड माउंटबेटन ने सिरिल रेडक्लिफ को बाउंड्री कमीशन का चेरयरमेन बनाया उन्ही पर सिमा रेखा खींचने की पूरी जिम्मेदारी थी। लाहौर में हिंदू और सिख कम्युनिटी के लोग और उनकी प्रॉपर्टी काफी ज्यादा थी इसके बाबजूद भी लाहौर पाकिस्तान को दे दिया गया क्योकि की पाकिस्तान के पास कोई बड़ा शहर नहीं था रेडक्लिफ ने ये बात अपने एक इटरव्यू में बताई उन्होंने ये कहा था की इसके सिवाये उनके पास कोई विकल्प नहीं था। उनके अनुसार:
    मैने कलकता पहले ही भारत को दे दिया था और लाहौर भी दे रहा था तभी देखा की पाकिस्तान के पास कोई बड़ा शहर नहीं है तो मैने लाहौर पाकिस्तान को दे दिया ये बाते भारत में बटवारे की लाइन खींचने वाले रेडक्लिफ ने अपने एक इंटरव्यू में कही थी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *