आज १४ दिसम्बर २०१७ को प्रथम केदार बेलेश्वर धाम मंदिर में नए अध्यक्ष श्री वेळीराम तिवारी जी ने समस्त जनप्रतिनिधियों को बुलाया था, मंदिर समिति की नयी कार्यकारिणी अपने पूरे जोश खरोस के साथ कार्य कर रही है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुवे आज मंदिर प्रांगन में पूरे रीति रिवाज और वेद मंत्रो के उच्चारण के साथ उप रावल पद पर खुसीराम तिवारी पुत्र श्री देवेन्द्र प्रसाद तिवारी का तिलक किया गया जिसकी लिए मंदिर समिति के सदस्यों की संसुति और सहमती पहले से ही अध्यक्ष श्री वेळी राम तिवारी द्वारा ली गयी थी. मंदिर के लिए नियमवाली और खुलने बंद होने की समय सारिणी भी आज मंदिर समिति के लोगों द्वारा मंदिर में टांग दी गयी है. मंदिर में एक बड़े दिव्यज्योति की भी स्थापना की गयी जिसके लिए लोगों द्वार तेल की व्यवस्था बड़े भक्ति भाव से की गयी थी.

क्षेत्रपाल देवता के प्रतीकांक ने मंदिर समिति के लोगों से सबसे पहले मंदिर से बचे हुवे कार्य करने का निर्देश दिया उसके बाद अन्य कार्य करने की छूट प्रदान कर दी.

उप रावल पद पहली बार इस मंदिर प्रांगन में किसी को विराजा गया है यह निश्चित तौर पर मंदिर समिति का एक अनोखा प्रयास किया गया है यह कितना कारगर और सही होगा ये तो आने वाला वक़्त ही बता पायेगा पर लोगों ने बड़ी आस्था और श्रधा के साथ नए नियुक्त उप रावल का भव्य स्वागत किया. मंदिर में विवेकानन्द विद्याला की बालिकावों दवारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां  भी दी गयी.

सबसे बड़ी बात जो एक चमत्कार देखने और  सुनने में  विचित्र है वह रहा  मंदिर में एक नए विशाल दान पात्र  अन्न दानपात्र  की स्थापना , आप को बता दें जैसे की अध्यक्ष बनने से पूर्व  ही आम समिति के सामने वह अपनी इस मंशा को पहले ही जग जाहिर कर चुके थे की अगर वह अध्यक्ष बनांते हैं तो वह मंदिर में एक अन्न दान पात्र भी लगायेंगे ताकि गरीब लोगों और साधू संतो के लिए भोजन की व्यवस्था की जा सके. शायद यही कारण रहा होगा की लोगों ने उनको निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुनाव किया था और उक्त घोषणा को आज उन्होंने आज करके भी दिखा दिया इसके पक्ष और विपक्ष में क्या प्रतिक्रिया उभर कर आएगी वह आने वाल समय ही बताएगा , परन्तु एक बात जो एक देखने को मिली की जितने भी लोग आज मंदिर में आये सबने उस अन्न पात्र में अपना एक अंश डालकर अपने लिए भोले बाबा से आशीर्वाद लिए सभी लोगों ने खाशकर महिलावों ने घर से चावल लाकर चढ़ाए , भोले बाबा की असीम कृपा उनके धन-धान्य पर बनी रहेगी ऐसी लोगों की मान्यता है.

लोगों से निवेदन करते  हुवे केराराम ब्रिलियंट माइंडस स्कूल के प्रबंधक हर्षमणि उनियाल ( रिटायर्ड पेट्टी ऑफिसर भा०नो० से० ) ने मंदिर के लिए अपनी तरफ से प्रथम केदार बेलेश्वर महादेव मंदिर के लिए  वेबसाइट बनाने की अपनी तरफ से पेशकस की और साथ ही साथ सभी आये हुवे भक्तो से १७ दिसम्बर को केराराम स्कूल में लगने वाले एक दिवसीय फ्री मेडिकल केम्प का फायदा उठाने के लिए निवेदन किया .

यह मेडिकल केम्प १३ सदसीय विशेषज्ञ चिकित्षक द्वारा पहली बार इस क्षेत्र में किया जा रहा है.

मंदिर समिति के अद्यक्ष ने अपने मन की बात रखते हुवे कहा की उप रावल पद होने का उन्हें आभास हुवा जिसको उन्होंने समिति के लोगों के पास रखा और समिति के लोगों ने उसकी सहमती प्रदान की.

अंत में विधि विधान और भोले नाथ की  आरती के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया. जिसके पश्चात प्रसाद का भी वितरण किया गया.

देखें विडियो खुद ;-  

https://youtu.be/uRy6OUNRiPI

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *