रिपोर्ट :- भगवान सिंह
देश की सुरक्षा करते हुए आज उत्तराखण्ड का एक और लाल शहीद हो गया। संदीप थापा कश्मीर के नोशेरा सेक्टर में तैनात थे जो पाकिस्तानी गोलीबारी में आज शहीद हुए हैं।

संदीप थापा की शहादत की खबर से घर और परिजनो में कोहराम मच गया। शहीद संदीप थापा लांस नायक के पद पर सेेना मेंं तैनात थे।

सेना और प्रदेश के इंटेलिजेंस से जवान की शहादत की सूचना परिजनो को जब से मिली है तभी से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है आपको बता दे कि शहीद संदीप थापा के पिता भी सेना से रिटायर्ड और भाई भी सेना में ही  तैनात है जो कि पिछले महीने पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हो गये थे ।

शहीद संदीप थापा अपने पीछे पत्नी और एक बेटे सहित अपना पूरा परिवार छोड़ गये है ।जैसे ही क्षेत्र में संदीप थापा की शहादत की खबर पंहुची तो  सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर सहित क्षेत्र का प्रशासनिक अमला भी शहीद के घर पहुंचकर गमगीन परिवार को ढांढस बंधा रहे है ।

शहीद संदीप थापा का घर  सहसपुर विधानसभा के पौड़वाला राजावाला में है  शहीद संदीप थापा गोरखा रेजिमेंट में 2004 में भर्ती हुए थे  शहीद संदीप थापा का पार्थिव शरीर कल पौड़वाला राजावाला इनके आवास पर  पहुचने की संभावना जतायी जा रही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *