उत्तराखंड की पहली  कमर्शियल पायलट : निकिता बृजवाल को व्यववसायिक रूप से हवाई जहाज चलाने का  कमर्शियल पायलट लाइसेंस मिला है।  निकिता उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के जौहार घाटी की निवासी है और इनके पिता श्री भूपेन्द्र सिंह बृजवाल  दिल्ली में सेंट्रल एक्साइज में कार्यरत हैं। निश्चित तौर पर अब दिन प्रतिदिन उत्तराखंड की नवयुवतियां अपनी प्रतिभा का लोग हर स्तर पर मानव रही है। यूके आवाज ऐसे जज्बे को दिल से सलाम करता है। उतराखंड की इस बेटी को  अग्रिम भविष्य की  शुभकामनायें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *