न्यू टिहरी :- आज उपनल महसघं टिहरी गढवाल की बैठक का आयोजन प्रेस कल्ब नई टिहरी मे किया गया चर्चा मे निम्नलिखित बिन्दु पर चर्चा की गई
1 यदि राज्य सरकार उपनल कर्मचारीयो के सुरक्षित भविष्य हेतु ठोस नियमावली गठित नहीं करती. है तो नवंबर माह मे आर पार कि लडाई हेतु महाआन्दोलन किया जायेगा
राज्य सरकार लगातार उपनल कर्मचारीयो कि अनदेखी कर रही है जिसके कारणवश सभी 25000 के लगभग कर्मचारियों मे रोष है आई टी आई पशुपालन उधान आदि विभागों मे विगत 9 से कर्मियों को  वेतन. नहीं मिला हैं जहाँ अन्य कर्मचारी बोनस का लाभ ले रहे वही उपनल कर्मचारी दो वक्त की रोटी के लिये तरस रहे है।
सरकार बनाने का लक्ष्य होता हैं कि सभी लोगों का विकास हो ताकि अमीरी गरीबी के बीच का गैप कम हो सके यहाँ तो अमीर आऔर अमीर होता जा रहा है और गरीब को भिखारी बनानी की कोशिश की जा रही है
लगता हैं यह सरकार जिसके बदौलत सत्ता मे आयी सबका साथ सबका विकास को भुल गयीं है इन्हें साथ तो सबका चाहिए लेकिन विकास केवल अपना लेकिन यह न भूले कि जनता की यादाशत बहुत अच्छी हैं यह समय आने पर फर्श से अर्श व अर्श से फर्श पर लाने मे देर नहीं लगाने वाली
सरकार से यही निवेदन है कि अब बहुत सह लिया अब और नही सहा जाता 6000 की नौकरी मे अब गुजारा नहीं होता।

उपनल महासंघ के कर्मचारियों  ने कड़ी चेतावनी देते हुवे कहा की , डबल इंजन सरकार  हमारे साथ डबल स्टैण्डर्ड खेल न खेले।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *