कोटद्वार से आये युवक की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत बताया जा रहा है कि सेल्फी खीचने के दौरान हुआ हादसा।
पास ही में मौजूद विदेशी प्रयटकों ने बचाने के लिए किए भरसक प्रयास पर नही मिली सफलता ।
आज ऋषिकेश रामझूला मस्तराम घाट पर एक युवक की सेल्फी लेते समय गंगा में डूबने से मौत हो गई ।
आपको बता दे कि थाना लक्षमण झूला क्षेत्र के रामझूला मस्तराम घाट की घटना बताई जा रही है चार लोग कोटद्वार से ऋषिकेश घूमने आए थे मस्तराम घाट पर सेल्फी लेने के लिए गंगा नदी के निकट पहुंचे जहां पर एक साथी सेल्फी खीचते समय अचानक गंगा में गिर गया ओर देखते ही देखते गहरे पानी मे चला गया ।
उसके साथियो ने शोर मचाया तो नजदीक में मौजूद विदेशी पर्यटको ने वहां युवक को बचाने का किया भरसक प्रयास।
लेकिन बचा नही पाए युवक को।
युवक की पहचान आशीष जदली पुत्र बिशम्बर दत्त जदली कोटद्वार के रूप में हुई
वही थाना लक्षमण झूला राम झूला क्षेत्र में गंगा के किनारे सेल्फी लेना और स्नान करना प्रतिबंद किया गया ऐसे में लोगो का गंगा किनारे जाना प्रसासन के लिए भी लापरवाही की ओर इशारा करता है
गंगा किनारे प्रतिबंधित घाट ओर क्षेत्रो में सुरक्षा की क्या व्यवस्था है क्योंकि ये कोई पहला मामला नही अनेको बार अनजान लोगों को गंगा में डूबने से अपनी जान गवानी पड़ी है ।
रिपोर्ट :- भगवान सिंह