ऋषिकेश – गंगोत्री हाईवे पर कण्डीसौड़ तहसील के रत्नौगाड़ के पास उत्तरकाशी से ऋषिकेश की तरफ जा रहे ट्रक संख्या uk o7 cc 0797 की सामने से आ रही बाईक सं ० UK09 7238 से जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमे बाईक सवार राजेश पुत्र भगवती प्रसाद उम्र 44 वर्ष निवासी कैलाशगेट की मौके पर मौत हो गई और प्रभात पुत्र बृजमोहन उम्र 22 वर्ष बनखण्डी ऋषिकेश घायल हो गया जिसे मौके पर पहुँचीे काण्डीखाल पुलिस के द्वारा नई टिहरी अस्पताल ले जाया गया।