डांग, गुजरात. औरेया में कैफियत एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बीच देश में एक और रेल हादसे का शिकार होते होते बची. बिलिमोड़ा-वाघई नैरो गेज ट्रेन डांग में डिरेल हो गई. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन अगर समय रहते स्थिति न संभाली गई होती तो हादसा बड़ा भी हो सकता था.