घनसाली विधानसभा :-
घनसाली विधानसभा में घटी एक दर्दनाक घटना .गोना पट्टी के गोना गाँव के पास गोना गाड में कपड़े धोते वक़्त २३ वर्षीय बडवा विकासनगर निवासी कुलदीप का पैर फिसल गया और वह गोना गाड में डूबने लगा और देखते ही देखते मौत ने उसे गले लगा दिया. युवक की लाश इस वक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में रखी गयी है.
मृतक युवक कुलदीप के दोस्त अमित ने बताया की कपडे धोते वक़्त कुलदीप का पैर फिसल गया , जिस जगह वह पानी में फिसल कर गिरा वहाँ काफी गहरा था.
उसने बाहर निकलने की बहुत कोसिस की पर वह वहां से बाहर नहीं निकल पाया और डूब गया. घटनास्थल से कुछ दूरी में खड़े लोग चिल्लाने की आवाज पर वहां पहुंचे उन्होंने युवक कुलदीप को पानी से बाहर निकाला पर शायद तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
ठेकेदार शैल शिखर ऋषिकेश के बताये जा रहे हैं उनके प्रतिनिधि के तौर पर भारत सिंह ने बताया की युवक कुलदीप जेसीबी का ड्राईवर था . यह जीसेबी डेली बेसिस के आधार पर किराया पर ली हई है..
भरत सिंह के अनुसार उन्होंने उसको बचाने की भरसक कोसिस की , उसके बाद उन्होंने १०८ को कॉल किया .
लगभग डेढ़ घंटे बाद १०८ सर्विस वहां पर पहुची .
उसके बाद कुलदीप को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में लाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया .
डॉ सूर्यनारायण जी ने बताया की उन्होंने मरीज़ को बचाने के लिए अपनी पूरी प्रिक्रिया की थी .
फिलहाल मृतक युवक के घरवालों को सूचना डे दी गयी है. पुलिस को सूचित कर दिया गया था.