घनसाली :- एक तरफ सूबे के सरकार द्वारा पहाड़ में पलायन रोकने के बड़े बड़े वादे, दूसरी तरफ यहाँ पर कार्य कर रहे लोगों एवं पूर्व सैनिकों के साथ हो रही है ज्यादती .एक तरफ घनसाली में आयोजित सहकारिता मेले में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए बड़े बोल बोले गए पर हकीकत इन सब वादों से कोसों दूर है.
पूर्व सैनिकों के साथ हो रहे उत्पीडन का मामला है घनसाली के फलेंडा में स्थित स्वाति हाइड्रो प्रोजेक्ट द्वारा , इस डैम में उपनल के जरिये सुरक्षा ड्यूटी में लगे पूर्व सैनिकों के साथ ज्यादती कर, न केवल उनकी तनख्वाह का अहम् बने हिस्सा प्रोत्साहन भत्ता . जिसके लिए पूर्व में ही शाश्नादेश जुलाई २०१६ में जारी हो चूका है बावजूद इसके न उपनल पर ना ही स्वाति प्रोजेक्ट/ग्रीनको कंपनी पर कोई असर होता दिख रहा है.इस शाश्नादेश की कॉपी पूर्व में ही उपनल और सभी जिलाधिकारियों को भेजी गयी है.
बावजूद इसके स्वाति हाइड्रो प्रोजेक्ट फलेंडा द्वरा उक्त पैसे को यहाँ सुरक्षा ड्यूटी में लगे पूर्व सैनिकों को नहीं दिया जा रहा है और जो भी पूर्व सैनिक इस बात के लिए बात कर रहा है उसको तुरंत ही बिना किसी कारण के नौकरी से निकाला जा रहा है. प्रदेश में सरकार का पूंजीपतियों को कोई खौफ न होना इस बात को साफ़ दिखा रहा है .
सबसे बड़ा सवाल यह है की उक्त मामले में तेहरी डीएम के समुख भी पूर्व सैनिक कुंदन सिंह बिष्ट द्वारा शिकायत की जा चुकी है बावजूद इसके कोई हल नहीं निकल उल्टा जिन्होंने भी इस प्रोत्साहन भत्ते का मामला उठाया अब उनको कंपनी द्वरा एक-एक करके बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.
जहाँ एक और पूर्व सैनिक संघठन के प्रतिनिधि डैम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने गए वहीँ उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अपने दंभ का परिचय देकर उस पत्र तक को स्वीकार नहीं किया. जो अपने आपमें एक अलग तरह का उदहारण है..
पलायन और रोजगार के नाम पर पहाड़ के लोगों और पूर्व सैनिकों के लिए केवल बड़े वादे केवल जनसभावों में लोगों का मन भरने तक रह गए हैं, ताकि लोगों को ये लगत रहे की सूबे की सरकार पूर्व सैनिकों के प्रति वाकई संवेदनशील है. पहाड़ का कड़वा सत्य यह है की योजना बनती अवस्य है पर बड़े लोगों और पूंजीपतियों के आगे वह बौनी साबित हो रही है. ऐसा लगने लगा है जैसे सरकार केवल पूंजीपतियों का साथ दे रही है जिसका फायदा पूरी तरह से पूँजीपति लोग उठा रहे हैं और पूर्व सैनिकों का जमकर शोषण कर रहे हैं.
देखें विडियो:-