देहरादून – SGRR कॉलेज में भी NSUI ने लहराया परचम।
अध्यक्ष पद सहित ६ अन्य सीटों पर किया क़ब्ज़ा
NSUI छात्र संघटन के शुभम रावत बने अध्यक्ष ।
MKP कॉलेज के बाद SGRR में भी लगा ABVP को करारा झटका।
सत्तारूढ़ पार्टी के छात्रसंघटन को करारी मात।
NSUI बना रही नए कीर्तिमान। थत्यूड़ कॉलज में भी अध्य्क्ष और उपादयक्ष पद पर NSUI का कब्जा।
बालगंगा महाविद्यालय के NSUI के छात्र नेता अरुणोदय नेगी ने कहा की यह बदलाव की नयी हवा है जिसमे अब सब कुछ बदलेगा, फिर से नए सूरज का आगाज हो रहा है।