अभी अभी MKP कॉलेज में छात्र संघ संघटन चुनाव की हुवी मतगणना के अनुसार NSUI ने सत्तारूढ़ पार्टी के छात्र संघटन ABVP के 7 साल चक्रव्यूह को तोड़ते हुवे छात्र संघ के सभी पदों पर वापसी की है। जहाँ एक और प्रदेश में बीजेपी के सरकार है वही इस तरह MKP कॉलज के परिणाम बहुत ही निराशाजनक रहे है, जो सत्तारूढ़ पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
इस बार छात्र संघ के चुनाव CCTV की निगरानी में संपन्न हुवे थे। हर बार के चुनाव में धांदली का आरोप लगता आ रहा है , इस बार के चुनाव कैमरे की निगरानी में होने की वजह से इसकी भी गुंजाईश खत्म हो गयी, शायद इसी कारण पासा भी पलटता नजर आया।
दीपाली ठाकुर चुनी गयी छात्र संघ की अध्य्क्ष।