उत्तराखण्ड में भारी बारिश तथा आने वाले 24 घंटे भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिलों में स्कूली की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।
आपको बताते चले कि आज उतरकाशी के मोरी विकासखण्ड में बादल फटने से आराकोट,टिकोची सहित अनैक गांवों में भारी तबाही,तथा 18 लोग के लापता की खबर है, बहुत बड़े नुकसान की बात भी कही गयी है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड के टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जिलों के जिलाधिकारियो ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 19 अगस्त को छुट्टी का आदेश जारी किया है।
कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी के आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए गए है, कि स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापक और अध्यापकों सहित सभी कर्मचारी विद्यालय समयानुसार अपने कार्यालयो में ही यथावत बने रहेगे। बतादें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।