अभी अभी मिली खबर के अनुसार चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर नागनी के पास मातली गाँव के पास कार चालक नंबर CH 01AE 0171 द्वारा स्कूटी सवार राहुल उम्र लगभग 25 साल को टक्कर लग गयी। जिससे राहुल को गंभीर चोटें आई , कार चालाक ने मानवता का परिचय देते हुवे उक्त घायल युवक को चम्बा के मसीहा हॉस्पिटल पहुँचाया ।
अभी युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक का उपचार किया जा रहा है। युवक राहुल बौराड़ी के पीपली गाँव का रहने वाला बताया गया है।
