घनसाली – विधान सभा घनसाली, पट्टी बासर के केपार्स-करण गांव का मुख्य मार्ग बीती रात भारी वर्षात के कारण बन्द हो था। मुख्य मार्ग बन्द हो जाने के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जे0सी0बी0 मलवा हटाने का कार्य कर रही है। जल्दी ही मार्ग खोल दिया जायेगा, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।