केराराम स्कूल बेलेश्वर में बच्चों ने बाँधी राखी।
आज केराराम स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने राखी के माहोल में समां बाँध दिया।
छोटी छोटी नन्ही से गुड़िया गुड्डे जेसे हाथों में राखी का रंग अलग ही माहोल बना रहा था।
यह त्यौहार स्कूली माहोल को और भी महक दार बना देता है जब लडकिया अपने सहपाठी को भाई की संज्ञा देकर उससे अपने रक्षा की कामना करते हुवे एक प्यारे से धागे के अटूट बंधन में बाँध देती है।
केराराम स्कूल हर तरह की परम्परा को सिखाते हुवे बच्चों को नयी तकनीकी युग के लिए तयार कर रहा है।
कैरराम स्कूल प्रांगण में शनिवार का दिन वेसे ही बच्चों के लिए मजेदार होता है क्योंकि इस दिन आर्ट क्राफ्ट , योग और बच्चों के लिए स्कूल प्रांगण में ही केराराम सोसाइटी द्वारा मिड डे मील भी दिया जाता है, मिड डे मील केराराम सोसाइटी की तरफ से महीने के प्रत्येक शनिवार को बच्चों को अपनी तरफ से दिया जाता है, जो अपनी तरह का एक अनोखा प्रयाश है। जिसका बच्चे बड़ा आनंद के साथ सेवन करते हैं। छोटे बच्चों के लिए शनिवार का दिन खासा आंनद भरा होता है।