केराराम स्कूल प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण विकाश के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहा है चाहे वह शिक्षा का मामला हो, स्वास्थय का हो या मिड डे मील का , स्कूल प्रबंधन हमेशा ही इस बात को प्राथमिकता देता है की स्वस्थ शरीर के बिना कोई भी चीज़ हासिल करके भी हम अधूरे है, स्वास्थय से बड़ा कोई धन नहीं है। अगर स्कूल आने वाला हर विद्यार्थी शरीर से स्वस्थ और तंदुरुस्त होगा तभी वह सही शिक्षा ग्रहण कर सकता है, स्वास्थय संबंधी रोगों से परेशान कोई भी विद्यार्थी किसी भी तरह की शिक्षा ग्रहण करने में पूरी तरह सफल नहीं हो सकता।
इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुवे आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर से होम्योपैथिक विभाग की टीम द्वारा केराराम स्कूल के बच्चों के लिए एक स्वास्थय कैंप लगाया गया।
इस कैंप में डॉ शालिनी गड़िया BHMS (होमियोपैथी विभाग) , डॉ प्रीती MBBS तथा फार्मासिस्ट शैलेन्द्र उनियाल द्वारा केराराम स्कूल बेलेश्वर के लगभग 40 छात्र – छात्राओं का स्वास्थय परिक्षण किया गया और बच्चों को जरुरी दवाओं के साथ साथ एक एक पेन उपहार स्वरुप दिया गया। सभी उपस्थित कक्षा अद्यापकों को बच्चे की स्वास्थय संबधी जानकरी दी गयी। कुछ बच्चों के माँ पापा के लिए बच्चों के स्वाथ्य हित सम्बंधित जानकरी पहुँचाने के लिए कहा गया ताकि लोग अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता का रूख अपनाएं।
स्वास्थ्य परिक्षण के लिए आई हुवी स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों के माध्यम से अभिभावको को यह सन्देश पहुँचाने की कोसिस की गयी की हर माँ-बाप बच्चे की अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी सेहत का भी ख्याल रखे। बच्चों को कोई भी स्वास्थय संबधी शिकायत होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थय केंद्र में बच्चों को दिखाए, बच्चों के स्वास्थ्य सम्वन्धी मामलो में कतई लापरवाही न बरते ।ये बच्चे ही आगे स्वर्णिम भारत का निर्माण करने में निर्णायक सिद्ध होंगे।
स्वाथय्य टीम द्वारा केराराम स्कूल प्रबंधक तथा सभी अध्यापकों के द्वारा किये गए सहयोग के लिए धन्यवाद अदा किया गया।
केराराम प्रबंधक द्वारा तहे दिल से स्वस्थ्य टीम वेलेश्वर तथा जिला होम्योपैथिक अधिकारी को विशेस धन्यवाद व्यक्त किया गया।
केराराम स्कूल में प्रत्येक शनिवार को बच्चों को फ्री में मिड डे मील भी दिया जाता है ताकि हर बच्चे को एक जैसा भोजन मिल सके।