उधम सिंह नगर
रिपोर्ट :- भगवान सिंह
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर हुआ मुकदमा दर्ज।
अरविंद पांडेय समेत करीब सौ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
आज सुबह कुंडेश्वरी चौकी में चौकी इंचार्ज के साथ की थी अभद्रता।
कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी ने खनन कारोबारियों के 4 डंपरों को किया था सीज।
गुस्साए खनन कारोबारियों ने अरविंद पांडेय के साथ कुंडेश्वरी चौकी का किया था घेराव।
खनन कारोबारियों ने चौकी इंचार्ज के साथ की थी गाली गलौज ओर धक्का मुक्की।
चुनाव आचार संहिता का अरविंद पांडेय ओर खनन कारोबारियों ने किया है उल्लंघन।
पुलिस ने धारा 144 और सरकारी कार्य मे बाधा डालने की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।
जाने पूरा मामला।
रिपोर्ट भगवान सिंह. उधम सिंह नगर
काशीपुर उत्तराखंड के कद्दावर कैबिनेट मिनिस्टर ने अपनी मौजूदगी में कुंडेश्वरी थाना इंचार्ज को खनन माफियाओं से बेरहमी से पिटवाया।
कभी खनन का बेताज बादशाह कहे जाने वाले और पोंटी चड्डा के हत्यारोपी नामधारी के राइट हैंड वर्तमान में प्रदेश के खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की खुली गुंडागर्दी आज जनपद उधमसिंह नगर के कुंडेश्वरी थाने में देखने को मिली।
अरविंद पांडेय ने सारे नियम कानूनों को खनन माफियाओं के लिये ताक पर रख दिया। अचार संहिता की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई। मंत्री की मौजूदगी में खनन कारोबारियों ने कुंडेश्वरी पुलिस थाना इंचार्ज के साथ न केवल गाली—गलौज की, बल्कि हाथापाई भी की। इस हाथापाई में थाना इंचार्ज नीचे गिर गए, उन्होंने किसी तरह से अपने ऑफिस में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। हालांकि सीओ और कोतवाल के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया। शिक्षा मंत्री और खनन माफियाओं का हाई बोल्टेज ड्रामा करीब आधे घंटे तक चला।
घटना की पुष्टि करते हुए ज़िले के एसएसपी बरजिंदर जीत सिंह ने दिव्य हिमगिरि को बताया कि शाम तक वो इस घटना के संदर्भ में की गई विधिक कार्यवाही से मीडिया को अवगत करा देंगे।
गौरतलब है कि ज़िले के बहादुर, ईमानदार और कड़क एसएसपी बरजिंदर जीत सिंह ने अवैध खनन और अवैध वसूली की शिकायत पर कुंडेश्वरी थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया था। जिसके बाद अर्जुन गिरी गोस्वामी को थाना इंचार्ज बनाया गया था। खनन कारोबारियों ने आरोप लगाया कि थाना इंचार्ज क्षेत्र में अपनी तानाशाही कर रहा है। मनमाने तरीके से अंडरलोड वाहन भी सीज किए जा रहे हैं। किसी को भी पकड़कर पीटा जा रहा है। इस बात को लेकर खनन कारोबारी मंगलवार को भड़क उठे। पहले उन्होंने कुंडेश्वरी स्थित हाइडिल पर मीटिंग कर रोष जताया। जहां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ सभी खनन कारोबारी पैदल कुंडेश्वरी पुलिस थाना पहुंचे। जहां पर थाना इंचार्ज गोस्वामी को देख खनन कारोबारी भड़क उठे। उन्होंने शिक्षा मंत्री के संरक्षण में थाना इंचार्ज को न केवल गाली—गलौज की बल्कि भीड़ ने उनके साथ हाथापाई की और वर्दी फाड़ दी। किसी तरह एसएसआइ ने अपने ऑफिस में बने छोटे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर जान बचाई। एसएसआइ अर्जुन तब तक कमरे से बाहर नहीं आया जबतक सीओ मनोज कुमार ठाकुर और कोतवाल चंचल शर्मा मौके पर नहीं पहुंच गए। सीओ और कोतवाल से भी खनन कारोबारी और शिक्षा मंत्री ने एसआइ के व्यवहार पर नाराजगी जताई। कोतवाल शर्मा के मामला सही कराने के आश्वासन के बाद शिक्षा मंत्री पांडेय के साथ सभी खनन कारोबारी चौकी से बाहर चले गए। इस मौके पर थाने पर करीब 500 खनन कारोबारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कालाढूंगी में भाजपा समर्थकों ने थाने में आग लगा दी थी और एक एसआई को ज़िंदा जला दिया था। अब देखना ये है कि जीरो टॉलरेंस वाली त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में क्या पुलिस थानों और चौकियों में भी पिटेगी जबकि भीड़ का नेतृत्व उन्हीं के मंत्रिमंडल के सदस्य कर रहे हो।