उत्तरकाशी :- राज्य में सिर्फ सरकारी स्कूल ही नहीं बल्कि सरकारी महाविद्यालय भी बदहाली के आंसू रो रहे हैं क्योंकि विद्यालय केवल महा विद्यालय बनकर रह गया है और व्यवस्था चुल्लू भर है और तो और कॉलेजो में शिक्षक तक नहीं हैं.
दरअसल उत्तरकाशी महाविद्यालय के दो छात्र अपनी मांगो को लेकर पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज को गेट को उपर बैठ गए. छात्र नेता महाविद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग कर रहे है.छात्रों का कहना है कि कॉलेज परिसर में 65 प्रोफेसर में से 45 पद रिक्त हैं जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का नुकसान हो रहा है.
छात्रों की आत्मदाह की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए औऱ चेतावनी के बाद पुलिस औऱ एसडीएम भटवाड़ी मौके पर पहुंचे.
आपको बता दें आत्मदेह की चेतावनी के बाद छात्र नेता अपनी मांग को मनवाने के लिए अड़े है. इस दौरान गुस्साए कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
डिग्री कॉलेज सेंदुल टेहरी गढ़वाल भी सुविधाओं के आभाव में चल रहा है , इस कॉलेज के भी कई मायने में हालात अच्छे नहीं है। ऐसा लगता है जैसे उच्च शिक्षा की कायाकल्प केवल मंत्री जी के बयानों तक सीमत रह गयी है।