नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गुरमीत राम रहीम के बाद राधे मां हैं जो लगातार सुर्खियां बनी रही है। देश में आजकल आसाराम,गुरमीत राम रहीम, राधे मां जैसे लोग खबरों में ही ज्यादातर शुमार है। गुरमीत राम रहीम बलात्कार के जुर्म में जेल में है आसाराम का भी वही हाल है।
अब राधे मां खबरों मे आना शुरू हो गई है वजह बेहद दिलचस्प है।विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य रहे सुरेंद्र मित्तल ने गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि राधे मां उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाती थी और ऐसा नहीं करने पर वो अपशब्द बोलती थी। सुरेंद्र मित्तल अब राधे मां के खिलाफ केस दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेंद्र मित्तल ने खुलासा किया कि राधे मां उन्हें कई तरीके से उत्तेजित करने की कोशिश करती थी। वो कई बार उन्हें आई लव यू भी बोलती थी। लेकिन बातों में आने की जगह जब सुरेंद्र ने इस सब का विरोध किया तो वो भड़क गई और अपशब्द कहने लगी, जिसके बाद उन्होंने राधे मां के पास जाना बंद कर दिया।