चमियाला:-  घनसाली विधानसभा के चमियाला बाजार की जाम की स्थिति शायद ही कभी सुधरेगी।

सुबह हो या शाम आम तौर पर भी यहाँ जाम की स्थिति बनी रहती है। त्यौहारो के मौके पर हालात बद से बदतर हो जाते है।

कभी यहाँ पर 108 सेवा जाम में फंस नजर आती है कभी 104 सेवा। इस तरह के जाम लगने से मरीजो के परिजनों के पसीने छूट जाते हैं, ऐसी स्थिति में वे किसी भी तरह की स्थिति से कांप जाते हैं।

स्थानीय लोग इस जाम के पीछे रसूखदार दुकानदारों की प्राइवेट गाड़ियां, ट्रक, मिनी ट्रक  और टैक्सी यूनियन की मनमाने रवैये को दोषी बताते हैं।

टैक्सी यूनियन के अधिकतर ड्राईवर किसी की सुनना ही नहीं चाहते है। उनका मनमाना रवैया स्थानीय लोगों और ग्राहकों  रोज भारी पड़ता है।

शाशन प्रशाशन ऐसे मामलो में ज्यादा कुछ नहीं कर पाता।

छात्र नेता बालगंगा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष के अनुसार जाम लगने का मुख्य कारण दुकानदारों की बेतरतीब खड़ी गाड़ियां और टैक्सी यूनियन की गाड़ियां है।

स्थानीय लोगों और ग्राहकों का कहना है की चमियाला बाजार के रसूखदार दुकानदार बाईपास रोड नहीं बनना देना चाहते है। अगर बाईपास सड़क का निर्माण हो जाता है तो जाम की स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण हो जाएगा।

कब कौन इस बात का संज्ञान लेना कौन इतना बायपास बनाने का जोखिम लेगा , कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि प्रभुत्व वाले राजनीति के लोग ऐसे मामलो में बयान करने से हमेशा दूरी बनाये रखते है।

अगर यही स्थिति रही तो आने वाले वक़्त में हालात और भी खराब होने की पूरी पूरी सम्भावना है जिसको नकारा नहीं जा सकता।

आज धनतेरस के मौके पर बहुत भयंकर जाम की स्थिति कई बार देखने को मिली।

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *