दरअसल, पहले के समय बियर की बोतलें सफेद कलर में आती थीं लेकिन सूर्य की रोशनी में आते ही उसमें से गंध आने लगती थी। क्योंकि सफेद बोतल सूर्य की किरणों को अवशोषित कर लेती हैं। इसलिए बियर को रंगीन बोतलों में रखना शुरू कर दिया गया। ऐसे में प्रीमियम ब्रुअरीज ने खासतौर पर हरे और भूरे रंगों पर काफी जोर दिया। ये दोनों ही कलर सूर्य के प्रकाश को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती हैं।
याददाश्त को बेहतर बनाती है शराब हालिया एक रिसर्च में शराब पीने से फायदे सामने आये हैं। रिसर्च में कहा गया कि शराब आपकी याददाश्त को बेहतर बनाने में मदद करता है। रिसर्च में 88 सोशल ड्रिंकर्स को शामिल किया गया और पाया कि जिसने शराब पी थी उनकी याददाश्त न पीने वालों की तुलना में बेहतर थी और उन्हें ज्यादा चीजें याद थीं। माना जा रहा है कि हमारे दिमाग में ऐसे संसाधन होते हैं जो याद की गई बात को लंबे समय तक याद रखने में मदद करते हैं।
