केराराम स्कूल प्रबंधन की मेहनत रंग लायी , लगभग १००० लोगों को मिला एक दिवसीय  फ्री मेडिकल कैंप का फायदा.
रोटरी क्लब श्रीनगर के सौजन्य से आयोजित फ्री एक दिवसीय कैंप का भव्य रूप जनता को देखने को मिला .१३ चिकत्सकों और २० सदसीय दल ने केराराम स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर की लोगों  की सेवा की.
सुबह सुबह श्रीनगर से चलकर बेलेश्वर धाम में पहुंचकर रोटरी क्लब के सदस्य और डॉक्टरों द्वारा अपनी सेवाएँ लोगों के लिए शुरू कर दी गयी. केराराम स्कूल के बच्चों  द्वारा क्षेत्र की सेवा के लिए आये हुवे लोगों के सम्मान में एक सुनदर स्वागत गीत का भी आयोजन किया गया .
लोगों के अनुसार यह अबतक का इस क्षेत्र में आयोजित सबसे शानदार कैंप रहा. ऐसा कैंप लोगों ने आजतक क्षेत्र में नहीं देखा था.
ऐसे भव्य कैंप को देखकर लोगो ने जमकर केराराम स्कूल प्रबंधक हर्ष मणि उनियाल, सहयोगिओं और रोटरी क्लब के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की.

केराराम स्कूल प्रबंधन शिक्षा के साथ-साथ , स्वास्थ्य का फायदा लोगों को मिले इसके लिए भरसक प्रयास लगातार करता आ रहा है जिसके लिए वह भरसक प्रयास कर रहा है.
जिला विधिक सेवाप्राधिकरण के स्वयं सेवियों द्वारा भी लोगों की सहायता की गयी साथ ही साथ लोगों को निशुल्क सरल कानूनी किताबें भी भेंट की गयी, स्कूल प्रबंधक हर्षमणि उनियाल जो स्वयं भी प्राधिकरण के एक स्वयं सेवी हैं और लोगों के मदद के लिए उनकी और से हर तरह से प्रयास किये जा रहे हैं.
लोगों को चेहरे पर खुसी देखकर केराराम स्कूल प्रबधन और रोटरी क्लब अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा था.
लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है ,ऐसा उनियाल परिवार के लोगों का हमेशा से मानना रहा हैं।

एक तरफ श्रीनगर से लोग कार्यक्रम करने यहाँ तक आये वही जिन पर जनता तक बात पहुचाने की बात थी उन्होंने अपने आप को गुमनाम कर दिया , कारण चाहे कुछ भी रहा हो।

देखें विडियो खुद देखें कैसा रहा ये कार्यक्रम :-

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *