7 दिवसीय खतलिंग पर्यटन विकास मेले पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के कर कमलो द्वारा सांस्कृतिक कार्यकर्मो के साथ शुरुआत की गयी।
पर्यटन मंत्री ने कहा की स्वर्गीय श्री इन्द्रमणि बडोनी
1982 में तीर्थाटन एव पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए शुरू किया गया था लेकिन 35 साल बाद भी उनके सपनो को साकार नहींकिया जा सका जो बहुत बड़ी बिडम्बना है। प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के तीर्थाटन एवम् पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए कटिवध है सरकार द्वारा 24 मंदिरों को 12 कुमाऊं मंडल व 12 गढ़वाल मंडल के मंदिरों को भगवती सर्किट से जोड़ा गया है खतलिंग ग्लेशियर को शंकर सर्किट से जोड़ा जायेगा
ओली में विंटर गेम्स के लिए 20 करोड़ खर्च किये गए हैं जिसमे 2017 में गेम्स आटोजीत किये जायेंगे 8 वर्षो से ओली में गेम्स नहीं हो पाये थे भाजपा सरकार ने विंटर गेम्स को बढ़ाने के लिए इस बार ओली में गेम्स करवाये जायेंगे उन्होंने सचिदानंद सेमवाल द्वारा खतलिंग पवाँली कांठा वेवसाइड का उद्घाटन भी किया उन्होंने कहा इस वेवसाइड से इस क्षेत्र के पर्यटक स्थलों का प्रचार प्रसार होगा और देश विदेश के पर्यटक आएंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा ।
*प्रशासन व मेला समिति के आगे*
*स्कूली छात्र दिखे वेवस*

मेले में भीड़ बढ़ाने के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

(राजकीय इण्टर कॉलेज घुत्तु में पर्यटन मेले के शुभारम्भ किये जाने पार स्कूली छात्रों की परिक्षा स्थगित की गयी जबकि क्षेत्र में कही अन्य स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता था लेकिन प्रशासन व शिक्षा विभाग की हठधर्मिता के कारण क्षात्रों की आज की परिक्षा 16 अक्टूबर को होगी जिसका विरोध खुद छात्रों तथा उनके अभिभावकों द्वार भी किया गया था लेकिन प्रशासन व मेला समिति के आगे उनकी एक भी नहीं चली।

 

कार्यक्रम के मुख्या आकर्षण :-

प्रीतम भरतवाण व मीना राणा व साथियों की शानदार प्रस्तुति ।

क्षेत्रीय विद्यायक के सम्बोधन के बीच में ऐन मौके पर बिजली विभाग की आँख मिचौली।

निश्चित तौर पर किसी को भी ये बात चुभेगी जब कोई मंच पर बोलने को जाए और उसकी बोलने की गति पर कोई अंकुश लगा दे।

एक बात का अहसास अब शायद विधायक जी को अवस्य हो रहा होगा की बिजली जैसे महत्वपूर्ण महकमा अपनी क्या भूमिका निभा रहा है क्षेत्र में।

कुछ महीनो पहले केमर घाटी में बिजली ने उत्पाद मचाया था , जब इस बात को लोकल प्रैस क्लब ग्रुप में उठाया गया था तब कदावर बीजेपी नेता ने बिजली विभाग की बड़ी पैरवी की थी।

कई प्रमाण वहां पर मांगे गए परंतु लोगो जो उस समय नुक्सान हुवा था उसका संज्ञान लेने कोई भी नहीं आया था।उक्त घटना का जिक्र यहाँ पर इसलिए किया जा रहा है की घनसाली विद्यायक के कार्यक्रम के वक़्त जो लम्हा ऐसा आया की बिजली विभाग की पोल खुली उसका शायद विद्यायक संज्ञान लेंगे । ताकि जो लोग इस तरह की अनुचित कटौती का नियमित शिकार होते हैं उनकी समस्या का समाधान हो जाए , और ऐसे जनविरोधी विभागीय लापरवाही का सत्तारूढ़ पार्टी के कदावर क्षेत्रीय नेता पैरवी करने से बच सकें।

कार्यकर्मो में प्रीतम भरतवाण  एवं मीणा  राणा  द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की द्वारा प्रस्तुति दी गयी।

कुछ स्थानीय निवासियो  द्वारा यह मेला एक ढकोसला बताया गया। उनके अनुसार लोग खतलिंग ग्लेसियर तक यात्रा लेकर जाते ही नहीं है।

बस कुछ दूरी तक ही यह विगत वर्षो से सिमट कर रह गया है।

सवाल यह उठता है की क्या वाकई ऐसा हो रहा है ,अगर ये सच है तो कौन इसकी सुध लेगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *