खसरा रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केराराम् स्कूल बेलेश्वर में बच्चों का टीकाकरण किया.
सही शिक्षा हासिल करने के लिए सबसे जरूरी है शिक्षार्थी का मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त होना.
केराराम स्कूल प्रबंधन दोनी ही बातों को प्राथमिकता देते हुवे अपने कार्य को तन मन ढंग से निभाने की भरसक कोसिस में लगा हुआ है चाहे वह बच्चों के लिए समय -समय पर स्कूल प्रांगन में आयोजित किये जाने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्म हो या सरकार द्वारा चलाये जाने वाले कोई भी स्वास्थ्य कार्यक्रम , स्कूली बच्चों के सर्वागींण विकाश हेतु केराराम स्कूल प्रबंधन हमेशा आगे रहा है.
हर बच्चा रहे स्वस्थ और तन्दुरुष्ट तभी सही दिशा में शिक्षा का आगाज हो पायेगा.
केराराम स्कूल नवोदय विद्यलय से पढ़े उनियाल भाईयों का एक प्रयास है. पलायन शिक्षा के नाम पर न हो इसके लिए दोनों भाई भरसक प्रयासरत है.
डॉ श्याम विजय के अनुसार लगभग ३३००० बच्चों को इस कार्यक्रम के तहत लाभ पहुंचाना है जिसमे से अभीतक १०००० बच्चों को लाभ दिया जा चूका है.