नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गुरुग्राम  में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में एक बच्चे का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है। बच्चा दूसरी कक्षा का छात्र था और शुक्रवार को उसका शव स्कूल के एक टॉयलेट में पड़ा हुआ मिला। इस मामले में फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने स्‍कूल से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जब्त किया है। वहीं,बस ड्राइवर समेत 10 लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। साथ ही गुस्साए लोगों ने गुरुग्राम में पोस्‍टमॉर्टम हाउस में हंगामा करना शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । गुड़गांव का यह स्कूल भोडसी जगह में स्थित है।

 

इतना ही नहीं सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस को बच्चे के शव के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ। जिसके चलते पुलिस इस मामले को मर्डर या खुदकुशी के केस से जोड़ रही है। साथ ही इस मामले  को लेकर गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच के अनुसार यह हादसा नहीं, मर्डर लग रहा है। ऐसा इसिलए कहा जा रहा है क्योंकि बच्चे के गले पर चाकू के निशान पाए गए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *