चमियाला :- चमियाला नगर पंचायत का लघभग सभी चार ग्राम पंचायतों ( चमियाला, लाटा ,बेलेश्वर, श्रीकोट ) द्वारा विरोध किया जा रहा है।

लोगों में क्यों विरोध के स्वर है शायद ये कहीं ना कहीं हो सकता है लोगों को जानकरी का अभाव है या लोगों को सही जानकारी नहीं पहुंचाई जा रही है।

अधिकतर लोगों को ये ही पता नहीं लग पा रहा है की उनके लिए क्या सही है और क्या गलत, अगर वे हाँ में रहे तो क्यों रहे और विरोध करें तो क्यों।

एक तरफ विरोध के स्वर तो वहीँ दूसरी तरफ एक शंका का माहोल भी। लोगों तक सही जानकारी नगर पंचायत के कार्यों और विकाश कार्यों संबंधी पहुंचे और वे सही और गलत का समय रहते स्वयं निर्णय ले यही हमारी पहल है।

अभी तक न तो नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा सही जानकरी पहुँचाने के लिए कोई सराहनीय कदम नहीं उठाया गया है न ही क्षेत्रीय जान पर्तिनिधियो ने उन्हें अपने क्षेत्रो में सही जानकरी लोगों तक पहुंचाने के लिए बुलाया है।

लोगों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब जानने के लिए हमने अधिशासी अधिकारी वीरेंदर पंवार जी से आज वार्ता की जिस पर उन्होंने नगर पंचायत के सम्बद्ध में और लोगों की शंकाओं का जवाब दिया।

जिसके मुख्य अंश आपके सम्मुख वीडियो के  द्वारा पेश :-

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *