अभी अभी ताजा समय शाम 0850 के करीब घनसाली विधानसभा में भूकंप के दो झटके महसूस किये गए।
घनसाली विधानसभा के केमर पट्टी के सभी गाँव में दहसत का माहौल। लोग घरों से बाहर निकल कर भागे। सभी है खौफजदा। सभी से सावधान बरतने की अपील, भगदड़ की स्तिथि न आने दें।
लगभग पूरे प्रदेश उत्तराखंड से आ रही है भूकंप के झटको की जानकारी।
अभी तक भूकंप के केंद्र और तीव्रता की जानकरी नहीं आई है।
कोई जान माल की खबर भी नहीं मिली है।
ताजा जानकरी के हिसाब से तीव्रता 4•9 रहने का अनुमान।
भूकंप का केंद्र रुद्रप्रयाग जिला बताया जा रहा है केंद्र की गहराई 30 किलोमीटर बताई जा रही है।