घनसाली :- घनसाली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजार घनसाली , चमियाला में दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों ने आकर अपना आशियाना बनाया हुवा है. जिसका मुख्य कारण रहा है शिक्षा और अन्य कई तरह की सुख सुविधावों के नाम पर पलायन.
जिसके बाद से हर चीज़ की मांग बढती जा रही है और इस बीच जो सबसे बड़ी समस्या आज खड़ी हो गयी है वह है थाना क्षेत्र से बाहर से आये हुवे लोगों का यहाँ आकर किराये पर रहना. किसी भी थाना या राजस्व क्षेत्र की परिधि के बाहर से आये लोगों का सत्यापन उस क्षेत्र के राजस्व या थाने में करना जरूरी है. मकान मालिक क्यों लोगों का सत्यापन नहीं कराते यह वाकई एक गंभीर मसला है.
कई बार मकान मालिक और किरायेदार के बीच द्वंध की स्थिती पैदा हो जाती , पर कोई भी कार्यवाही के लिए आगे नहीं आते क्योंकि मकान मालिक अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराते हैं.
बाहरी लोगों का सत्यापन न करना कहीं न कहीं आने वाले समय में किसी बड़े अपराध की नीव हो सकती है.
बीते हुए समय में घनसाली क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसे वाकये हुए है जहां पर किरायदार वारदात करने के बाद फरार हो गया , इसमें कई बार किरायेदार द्वार बेटी – बहु तक भगाने के मामले और योन शोषण के मामले भी प्रकास में आये हैं
आज घनसाली थानाध्यक्ष टम्टा की अगुआई में पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर दाता राम कोठारी , कांस्टेबल राकेश, धर्म सिंह, यशपाल सिंह, मनोज द्वारा में घनसाली में ७ मकान मालिकों के चालन किये गए , जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन थाने में नहीं कराया था. आठवां चालन मिर्जा ऑटो सर्विस का सड़क अतिक्रमण करने के लिए किया गया.
थाना द्वारा दिए गए व्यस्क्तियों की सूची अनुसार मकान मालिकों के नाम इस प्रकार हैं.
१. दिनेश सिंह नेगी पुत्र श्री कीर्तन सिंह नेगी हनुमान मंदिर. २. सरोप सिंह पुत्र श्री लाल सिंह हनुमान मंदिर.
३. सरस्वती देवी पत्नी श्री कुशाल सिंह हनुमान मंदिर. ४. वीर चन्द्र सिंह पुत्र श्री दयाल सिंह हनुमान मंदिर.
५. चिरंजी लाल पुत्र श्री चंद्रमणि हनुमान मंदिर.६. वीर सिंह पुत्र श्री भूप सिंह हनुमान मंदिर.७. युधवीर सिंह पुत्र श्री सुरजन सिंह हनुमान मंदिर
घनसाली थानाध्यक्ष के सन्देश के अनुसार सभी मकान मालिक अपने बाहरी किरायेदारों का सत्यापन तुरंत अवस्य करवा ले ताकि व्यक्ति विशेष की सही जानकरी समय पर प्राप्त हो सके , कहीं ऐसा न हो की मकान मालिक द्वारा की जा रही भूल आने वाले समय में किसी बड़े अपराध की शक्कल ले ले..
लोगों से अपील की गयी है की वह बाहरी व्यक्तियों का अवस्य सत्यापन करवाए. ताकि थाना क्षेत्र घनसाली को अपराध मुक्त बनाया जा सके और लोगों की मदद की जा सके.
ऐसा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही वा बड़े जुर्माने का प्रावधान है. सहयोग करें सुरक्षित रहे.
सभी लोग आज उत्तराखंड राज्यस्थापना दिवस पर राज्य को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प ले.