घनसाली विधानसभा का चमियाला क्षेत्र :-
घनसाली में कोई भी कार्यक्रम हो उसका खामयाज़ा भुगतना पड़ता है चमियाला में आने जाने वाले यात्रिओ को और वाहन चालाको को.
आज एक तरफ जहाँ कार्यक्रम के लिए जहाँ पूरी पुलिस फाॅर्स कड़ी थी वहीँ चमियाला के ट्रैफिक को नियंत्रित करने वाले अपनी जगह से नदारद थे , जिसका खामयाजा भुगतना पड़ा यहाँ पर छोटे छोटे स्कूली बच्चों को , आमजनता को और आने जाने वाले वाहन चालकों के साथ साथ सहकारिता कार्यक्रम में भाग लेने आये दूर दराज से आने वाले लोगों को.
खुद बीजेपी के प्रतापनगर क्षेत्र के मंडल महामंत्री नन्द किशोर भी इस जाम का कोपभाजन बने वे भी तीन घंटे तक इस जाम में फसे रहे ,उन्होंने भी अपनी आप बीती सुनाई. यह इस क्षेत्र का पहला वाकया नहीं है जब यहाँ पर लोग जाम में फंसे हो पर हमेशा ही ऐसे जाम की स्थिति यहाँ पर आये दिन बनी रहती है.
घनसाली कार्यक्रम के दौरान ठेकेदार संघ घनसाली के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजे की , वहीँ अंततः मुख्यमंत्री द्वारा उनके लिए कोई फैसला न करने के कारण वे और भी उग्र हो गए और उन्होंने मुख्यमंत्री के सम्मुख ही नारे बाजी शुरू कर दी. इस पूरे घट्नाक्रम के आँखों देखा हाल आपके सम्मुख. हमारी विडियो द्वारा.
किस कदर जाम ने ३ घंटे तक लोगों को अटका कर रखा आप खुद देख सकते हैं , सुन सकते उनकी जबानी .
देखें विडियो.