घनसाली में उत्तराखंड के गाँधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की बीसवीं पुण्यतिथि पर नशामुक्ति जागरूकता शिक्षिक समिति भिलंगना द्वारा कवि सम्मेलन का वृहद आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहेब सिंह कुमाई द्वारा की गयी।
मुख्य अतिथि के तौर पर शंकर पॉल सजवाण नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली ,विशिष्ठ अतिथि डॉ नरेंद्र डंगवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष घनसाली तथा पारेश्वर प्रसाद बडोनी मौजूद रहे।
राज्यमंत्री अब्बल सिंह बिष्ट ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस मौके पर कवियत्री श्रीमति मधुरवादिनी तिवारी,श्रीमती सुषमा व्यास , श्रीमती साक्षी बड़ोनी , वंदना राणा तथा जनकवि हरीश बडोनी , विक्रम शाह, संजय चौधरी , अरविंद उनियाल , संजय चोपड़ियाल , साहेब सिंह बर्तवाल , वीर सिंह राणा, नरेंद्र गुंजन , विजय रतूडी , बेलीराम कंसवाल, मनोज रमोला, डॉ भंडारी , नरेश गुसाईं बांसुरी वादक , रजनीकांत मैठाणी ने अपनी प्रस्तुति से समा बांधा।
जनकवियो की पीड़ा पलायन, नशे एवं बेटी की समाज मे हो रही अपेक्षा पर अपने कलम से पीड़ा को उजागर किया।
डॉ नरेंद्र डंगवाल ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जीवन स्मृति को याद करके सबके सामने रखा।
राज्यमंत्री अब्बल सिंह बिष्ट ने भी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को याद कर उनके जीवन के कठिनतम क्षणों को याद किया, उनकी कुर्बानी को याद किया।
जनकवि बेलीराम कंसवाल ने अपने लेखनी से समा बांधा।
सुषमा व्यास ने अपनी कला के माध्यम से लोगो को रुआँसा कर दिया।