ग्राम-दल्ला पट्टी-आरगढ़ के सुभाष सिंह नेगी जी का मकान भारी बारिश से छतिग्रस्त।
प्राकृतिक आपदाओं के हिसाब से अति संवेदनशील घनसाली विधानसभा में आये दिन कुछ न कुछ होता रहता है। आज दिन में 12 बजे के आस पास ग्राम-दल्ला पट्टी-आरगढ़,तहसील-बालगंगा घनसली टि०ग० मे अत्यधिक बरसात के कारण श्री सुभाष सिंह नेगी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। ६ लोगों के सर से सर छुपाने की जगह खत्म हो गयी।बच्चों सहित समस्त परिवार जन घर से बेघर हो गये हैं। परिवार के किसी भी सदस्य के पास का आय का कोई ज़रिया नहीं है समस्त परिवार जन प्रशासन से कर रहे है मदद कि गुज़ारिश।
अभी तक शाशन प्रशाशन की तरफ से कोई नहीं पहुंच मदद के लिए।
मानवता की अद्भुत मिशाल पेश की गयी छात्र नेता अरुणोदय नेगी जी द्वारा जो तुरंत पीड़ित व्यक्ति के घर गए और उनका हालचाल जाना उसके बाद उनके द्वारा तहसीलदार को भी उक्त घटना की जानकरी दे दी गयी है।